प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अफ़्रीक़ी यूनियन नें 200 से ज़्यादा किडनैप की गई नाईजीरियाई छात्राओं को बचाने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं।  रिपोर्ट के अनुसार अफ़्रीक़ी यूनियन के एक सीनियर पदाधिकारी नें कहा है कि उन्होंने आतंकी गुट बोको हराम की तरफ़ से किडनैप की गई 200 से ज़्यादा छात्राओं को बचाने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं।  योगंडा के अफ़्रीक़ी यूनियन के राजदूत ने कहा कि अफ़्रीक़ी यूनियन ख़ामोशी से उनकी तलाश में लगी है ताकि किडनैपर्स तक इसकी ख़बर न पहुँच सके। 
उन्होंने कहा कि हम अपहरण की गई छात्राओं को जल्दी से जल्दी ढूँढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और इस काम में अफ़्रीक़ी यूनियन की सरकार के सभी पदाधिकारियों नें हमें समर्थन की पेशकश की है।  उन्होंने कहा कि अफ़्रीक़ी यूनियन आतंकवाद का मुक़ाबला करने के लिये बड़े स्तर पर क़दम उठा रही है और बहुत सारे देश नाईजीरिया को आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में सहयोग कर रहे हैं। 
                        9 जून 2014 - 08:34
                    
                    
                            समाचार कोड: 614610
                        
                    
            अफ़्रीक़ी यूनियन नें 200 से ज़्यादा किडनैप की गई नाईजीरियाई छात्राओं को बचाने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं।